
लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर राजधानी लखनऊ में भव्य ‘किसान सम्मान दिवस’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए और किसानों, एफपीओ (Farmer Producer Organization) एवं कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी और हरी झंडी दिखाकर 25 ट्रैक्टर रवाना किए। उन्होंने चौधरी चरण सिंह के कार्यों और कृषक वर्ग के लिए किए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन किसानों के अधिकार, सम्मान और ग्रामीण विकास के लिए समर्पित रहा।
किसानों को दिया गया विशेष सम्मान
कार्यक्रम में विभिन्न फसलों में उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। धान उत्पादन में कमलनाथ, गेहूं में बिजेंद्र कुमार सिंह, चना में आशीष तिवारी, मटर में रामकिशुन, सरसों में हीरालाल, अरहर में रणधीर सिंह और ज्वार में अमरेश कुमार को एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान किए गए।
महिला किसानों और एफपीओ को भी सम्मान
विशिष्ट महिला किसान संध्या सिंह को 75 हजार रुपये, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिया गया। एफपीओ श्रेणी में विकास कुमार सिंह (जया सीड्स कंपनी, वाराणसी) और कुलदीप मिश्र (गोंडा) को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कृषि वैज्ञानिकों का भी योगदान सराहा गया
कृषि विज्ञान केंद्र, उन्नाव के डॉ. धीरज कुमार तिवारी को उनके कृषि क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सीएम योगी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना, उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ना और कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण के बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं है।