Tuesday, December 23

इटावा में पुश्तैनी मकान विवाद: दलित युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में पुश्तैनी मकान खाली कराने के दौरान एक दलित युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। 22 वर्षीय शिवम वाल्मीकि अपने परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब चौराहा स्थित मकान में रह रहा था। कोर्ट का फैसला उसके खिलाफ आने के बाद राजस्व विभाग की टीम और पुलिस मकान खाली कराने पहुंची।

 

मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार जैसे ही टीम ने मकान से सामान बाहर निकालना शुरू किया, तब शिवम ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा दी। आग की लपटों को देखकर अधिकारियों और पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शिवम को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

 

शिवम की भाभी ज्योति ने आरोप लगाया कि जेठ ने नशे की हालत में उनसे सादे कागज पर अंगूठा लगवाया था। जेठ की मौत के बाद देवीप्रसाद पटेल ने पुश्तैनी मकान खाली कराने के लिए कोर्ट में दावा किया था। ज्योति ने कहा कि राजस्व विभाग और पुलिस के सामने उनके मकान का सामान बाहर फेंका गया और विरोध करने पर शिवम को पीटा गया।

 

सीओ इटावा अभय नारायण सिंह ने बताया कि सिविल जज जूनियर डिवीजन ने मकान खाली कराने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के पालन के दौरान ही शिवम ने खुद को आग लगा ली। उनका इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply