Tuesday, December 23

हरियाणा की 40 साल की बहू लिन लैशराम ने बर्थडे पर दिखाया स्टाइलिश बेबी बंप, रणदीप हुड्डा भी रह गए दीवाने

नई दिल्ली: हरियाणा की सुंदर बहुरानी और एक्ट्रेस लिन लैशराम जल्द ही मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी उनका स्टाइल कमाल का है। हाल ही में अपने 40वें बर्थडे पर लिन ने हजारों रुपये की स्टाइलिश ड्रेस पहनकर धूमधाम से सेलिब्रेशन किया, जिसे देखकर उनके पति और अभिनेता रणदीप हुड्डा भी दीवाने हो गए।

This slideshow requires JavaScript.

लिन ने ढीली-ढाली लेकिन बेहद एलिगेंट वन-पीस ड्रेस में अपने बेबी बंप को खूबसूरती से फ्लेक्स किया। उनका क्रीम कलर आउटफिट न केवल स्टाइलिश बल्कि प्रेग्नेंसी में कम्फर्टेबल भी था।

ड्रेस और डिजाइन की खासियत:
लिन की ड्रेस asos लेबल की है, जिसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपये बताई गई है। ब्लाउज़न स्लीव्स और राउंड नेकलाइन ने लुक को क्लासी बनाया, जबकि वेस्ट पोर्शन से फिटेड डिजाइन उनके बेबी बंप को खूबसूरती से फ्लेक्स करता दिखा। ढीली ढाली स्कर्ट और स्मूथ फैब्रिक ने आराम और स्टाइल का बेहतरीन मेल दिया।

जूलरी और हेयरस्टाइल:
लिन ने गहनों का कम इस्तेमाल किया। सिर्फ कानों में वाइट पर्ल इयररिंग्स और खुले बालों वाले हेयरस्टाइल ने उनके लुक को परफेक्ट बनाया। चेहरे पर दिखता प्रेग्नेंसी ग्लो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

फैंस का रिएक्शन:
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं। लोग उन्हें ‘गॉर्जियस मम्मा’ कहकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई फैंस ने रणदीप के नए लुक और आने वाले बेबी को लेकर एक्साइटमेंट भी दिखाई।

लिन लैशराम की यह प्रेग्नेंसी स्टाइल साबित करती है कि मां बनने के बावजूद भी एक्ट्रेस स्टाइल और एलिगेंस का शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं।

 

Leave a Reply