
मुंबई, 23 दिसंबर 2025: ‘बिग बॉस 19’ के घर के विनर गौरव खन्ना को एक बार फिर फराह खान ने खुलकर सपोर्ट किया। फराह खान के कुकिंग व्लॉग में घर आईं फरहाना भट्ट गौरव की बुराई कर रही थीं, लेकिन फराह ने बीच में टोका और साफ कहा कि गौरव फेक नहीं थे।
फराह ने कहा, “सब कहते हैं कि गौरव अंदर फेक कर रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि वह वैसे ही हैं। वो फेक नहीं कर रहे थे। मास्टरशेफ में भी सभी उनसे चिढ़ते थे, लेकिन वही इंसान थे।” फरहाना ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, सिर्फ हाँ में सिर हिलाया।
इस दौरान फरहाना ने फराह के कुकिंग व्लॉग में भाग लिया और अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाई। सोशल मीडिया पर फैंस ने फराह के गौरव खन्ना की तारीफ करने वाले एक्सप्रेशन पर मजेदार कमेंट किए और कुछ ने फरहाना को अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी।
गौरतलब है कि बिग बॉस हाउस में फरहाना और अन्य कंटेस्टेंट्स ने गौरव खन्ना पर अपनी इमेज को फेक दिखाने और अच्छा बनने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। लेकिन अब फराह खान ने साफ शब्दों में गौरव का बचाव किया और कहा कि वह ऐसे ही थे।