Monday, December 15

मेसी के साथ सेल्फी बनी विवाद की वजह

मुंबई। विश्व फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के मुंबई आगमन का जश्न जहां खेल प्रेमियों के लिए यादगार रहा, वहीं इस आयोजन से जुड़ा एक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तीखी बहस का कारण बन गईं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस मेसी के साथ ली गई सेल्फी को लेकर ट्रोल हो गईं। मामला उनके च्युइंगम चबाते हुए सेल्फी लेने और बार-बार फोटो क्लिक करने से जुड़ा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर शिष्टाचार और गरिमा पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

वानखेड़े में हुआ ‘प्रोजेक्ट महादेव’ का शुभारंभ

रविवार शाम अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। इसी मौके पर राज्य सरकार द्वारा ‘प्रोजेक्ट महादेव’ का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस परियोजना का उद्देश्य राज्य के स्कूल जाने वाले बच्चों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना, फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारना और मिशन ओलंपिक 20262034 फुटबॉल विश्व कप की तैयारी को मजबूती देना है।
यह परियोजना महाराष्ट्र इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन, विलेज सोशल ट्रांसफॉर्मेशन फाउंडेशन, वेस्टर्न इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन, सिडको और राज्य के क्रीड़ा विभाग के संयुक्त प्रयास से लागू की जा रही है।

सेल्फी का वीडियो वायरल, शुरू हुआ विवाद

कार्यक्रम के दौरान अमृता फडणवीस ने लियोनेल मेसी के साथ सेल्फी ली। बाद में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो क्लिप्स में देखा गया कि वह मुंह में च्युइंगम चबाते हुए मेसी के पास जाती हैं, सेल्फी लेती हैं, फिर तस्वीरें देखकर कुछ फोटो डिलीट करती हैं और दोबारा मेसी के साथ कई सेल्फी लेती हैं। यही दृश्य सोशल मीडिया यूजर्स को खटक गया और देखते ही देखते मामला ट्रोलिंग में बदल गया।

‘सीएम की पत्नी होने का फायदा?’

कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या अमृता फडणवीस को मेसी के साथ इतनी नजदीक से मिलने और सेल्फी लेने का मौका मुख्यमंत्री की पत्नी होने की वजह से मिला। कुछ लोगों ने तुलना करते हुए लिखा कि कोलकाता समेत देश के कई हिस्सों में लोग मेसी की एक झलक पाने के लिए तरसते रहे, जबकि यहां सेल्फी ली जा रही है।

च्युइंगम पर उठे शिष्टाचार के सवाल

सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने च्युइंगम चबाते हुए सेल्फी लेने को अशोभनीय और गैर-जरूरी बताया। कुछ यूजर्स ने इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और महाराष्ट्र की गरिमा से जोड़ते हुए आलोचना की। टिप्पणियों में कहा गया कि सार्वजनिक जीवन से जुड़ी हस्तियों को ऐसे आयोजनों में विशेष संयम और शिष्टाचार का पालन करना चाहिए।

‘गरिमा का ध्यान रखने’ की सलाह

कई प्रतिक्रियाओं में अमृता फडणवीस को यह याद दिलाया गया कि वह राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी हैं और उन्हें सार्वजनिक मंच पर अधिक संतुलित व्यवहार करना चाहिए। कुछ यूजर्स ने इसे अनावश्यक विवाद बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सोशल मीडिया के दौर में तुरंत गलत संदेश दे देती हैं।

सोशल मीडिया की तीखी प्रतिक्रिया

जहां कुछ लोगों ने अमृता फडणवीस के व्यवहार को लेकर तीखी टिप्पणी की, वहीं कुछ ने यह भी कहा कि सेल्फी लेना कोई अपराध नहीं है। हालांकि, च्युइंगम और बार-बार फोटो लेने के दृश्य ने इस पूरे प्रकरण को विवाद का रूप दे दिया।

कुल मिलाकर, मेसी का दौरा खेल और युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायी रहा, लेकिन इससे जुड़ा यह विवाद एक बार फिर यह सवाल छोड़ गया कि सार्वजनिक जीवन में छोटी-सी बात भी कैसे बड़े मुद्दे में बदल सकती है।

Leave a Reply