
अलीगढ़: अलीगढ़ जिले के थाना महुआखेड़ा क्षेत्र में तैनात इंस्पेक्टर अनुज कुमार पिछले 2 महीनों से लापता हैं। निलंबन के बाद से वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। अलीगढ़ पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इसलिए पुलिस ने लापता इंस्पेक्टर का पता बताने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने उनके बारे में जानकारी वाले पोस्टर शहर में चस्पा कर दिए हैं, ताकि आम नागरिक भी सूचना देने में मदद कर सकें।
जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर अनुज कुमार मूल रूप से गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका कॉलोनी के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे अपने परिवार के साथ थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के धनीपुर मंडी स्थित प्रभात नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विभागीय स्तर पर ड्यूटी में लापरवाही और बार-बार गैर हाजिरी के कारण उन्हें निलंबित किया गया था। इसके बाद से इंस्पेक्टर अनुज कुमार पुलिस अधिकारियों के संपर्क में नहीं आए। लापता होने की तारीख 17 सितंबर बताई जा रही है।
इंस्पेक्टर की मां सुशीला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है और शासन स्तर पर शिकायत भी की है। इस मामले में सीओ बन्ना देवी कमलेश कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर अनुज कुमार की कोई भी सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
पुलिस नागरिकों से अपील कर रही है कि अगर किसी को इंस्पेक्टर अनुज कुमार का पता या उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी हो तो तुरंत थाना महुआखेड़ा या नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें।