
जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने एक बार फिर अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जोरदार एंट्री की है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में लक्ष्य ने सिंगापुर के खिलाड़ी जिया हेंग जेसन तेह को सीधे गेमों में हराया। हालांकि, भारत के ही एचएस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा और वे दूसरे दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
लक्ष्य सेन की शानदार जीत
विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने सिर्फ 39 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी तेह को 21-13, 21-11 से पराजित किया। इस जीत के साथ ही लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका अगला मुकाबला सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू से होगा।
पहले गेम में दिखाया दमखम
लक्ष्य ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। पहले गेम में उन्होंने 8-5 की बढ़त बनाई, हालांकि तेह ने वापसी करते हुए 10-9 की मामूली बढ़त हासिल की। लेकिन लक्ष्य ने तेजी से लय पकड़ते हुए ब्रेक तक बढ़त वापस ले ली। इसके बाद दोनों के बीच 14-13 तक कड़ा मुकाबला चला, मगर फिर लक्ष्य ने लगातार सात अंक हासिल कर पहला गेम 21-13 से जीत लिया।
दूसरे गेम में एकतरफा प्रदर्शन
दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआत से ही नियंत्रण बनाए रखा। उन्होंने जल्दी ही 5-0 की बढ़त हासिल की और इंटरवल तक स्कोर 11-3 कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को कोई मौका नहीं दिया और 21-11 से दूसरा गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।
प्रणय का सफर यहीं थमा
वहीं, अनुभवी भारतीय शटलर एचएस प्रणय को डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 46 मिनट तक चले इस मुकाबले में गेम्के ने प्रणय को 18-21, 15-21 से हराया।
लक्ष्य सेन की यह जीत भारतीय बैडमिंटन के लिए उत्साहजनक खबर है। अब सभी की निगाहें उनके अगले मुकाबले पर टिकी हैं, जहां वे एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे।