Saturday, December 13

वोडाफोन-आईडिया का बड़ा तोहफा: 61 रुपये रिचार्ज में 25,000 रुपये का इंश्योरेंस, खोया फोन तो मिलेगा मुआवजा

नई दिल्ली। वोडाफोन-आईडिया (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त तोहफा पेश किया है। कंपनी ने तीन नए प्रीपेड डेटा प्लान लॉन्च किए हैं, जिनके साथ फोन का इंश्योरेंस फ्री मिलेगा। इस इंश्योरेंस को Aditya Birla Health Insurance Company (ABHICL) के माध्यम से दिया जाएगा और यह फोन चोरी या खो जाने की स्थिति में क्लेम किया जा सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

सबसे सस्ता प्लान केवल 61 रुपये का है, लेकिन इसके बदले में आपको 25,000 रुपये तक का हैंडसेट लॉस इंश्योरेंस मिलेगा। इसका मतलब है कि सिर्फ एक डेटा पैक रिचार्ज कराने पर आपका स्मार्टफोन सालभर सुरक्षित रहेगा।

Vi के नए डेटा प्लान
Vi ने तीन अलग-अलग प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं:

  • 251 रुपये का प्लान: 10GB डेटा, वैलिडिटी 30 दिन, इंश्योरेंस पूरे साल के लिए।
  • 201 रुपये का प्लान: 10GB डेटा, वैलिडिटी 30 दिन, इंश्योरेंस 6 महीने के लिए।
  • 61 रुपये का प्लान: 2GB डेटा, वैलिडिटी 15 दिन, इंश्योरेंस 30 दिन के लिए।

ध्यान देने योग्य बातें
इंश्योरेंस का लाभ लेने के लिए आपके पास पहले से कोई एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है। यह ऑफर केवल उन यूजर्स के लिए है जिनका फोन Vi नंबर पर रजिस्टर्ड है और वह 3 साल से पुराना नहीं होना चाहिए।

इंश्योरेंस कैसे क्लेम करें
डेटा पैक रिचार्ज कराने के बाद ABHICL की ओर से SMS आएगा, जिसके 48 घंटे के अंदर फोन का रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। इसके बाद ABHICL वास्तविक समय में आपके फोन की कीमत तय करेगी और अधिकतम 25,000 रुपये तक का मुआवजा मिलेगा। क्लेम प्रक्रिया सीधे ABHICL संभालेगी, जबकि Vi केवल मदद करेगी।

इस नई सुविधा के साथ अब ग्राहक सिर्फ इंटरनेट का ही नहीं बल्कि अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा का भी आनंद ले सकेंगे। Vi का यह कदम ग्राहकों के लिए बड़ा राहत और फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

Leave a Reply