
नई दिल्ली। एलन मस्क के सोशल प्लेटफॉर्म X पर इस समय एक नया और मज़ेदार ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यूजर्स साल 2025 के लिए अपना खुद का ‘Twitter Wrapped’ बना रहे हैं, यानी सालभर की अपनी पोस्टिंग एक्टिविटी का सारांश देख रहे हैं। इसे बनाने के लिए उन्हें Grok AI की मदद लेनी होती है।
कैसे करें Twitter Wrapped 2025 जनरेट
यूजर्स को इसके लिए Grok ऐप में जाने की जरूरत नहीं है। बस X पर नया पोस्ट बनाकर इसमें लिखें:
“Generate my Twitter Wrapped for 2025 @grok” और इसे पब्लिकली पोस्ट करें। ध्यान रहे, आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए।
पोस्ट करने के बाद Grok बॉट आपके सालभर की एक्टिविटी का पर्सनलाइज्ड सारांश कमेंट के रूप में रिप्लाई करेगा। इसमें आपके टॉप पोस्टिंग थीम्स, एंगेजमेंट पीक, कुल पोस्ट की संख्या और X पर आपके व्यवहार के अन्य पैटर्न जैसी जानकारी शामिल होगी।
जरूरी बातें
कुछ यूजर्स ने बताया कि यदि सीधे Grok बॉट में प्रॉम्प्ट डालते हैं तो रिजल्ट नहीं मिलता। इसे केवल X प्लेटफॉर्म पर ही पोस्ट करना होगा। इस फीचर की आधिकारिक घोषणा X ने नहीं की है, इसलिए भविष्य में इसमें बदलाव या बंदी भी हो सकती है।
इस नए ट्रेंड ने X यूजर्स में काफी उत्साह पैदा कर दिया है। कई वेरिफाइड और नॉन-वेरिफाइड यूजर्स अपने Twitter Wrapped 2025 को शेयर कर रहे हैं और सालभर की अपनी डिजिटल एक्टिविटी का मज़ा ले रहे हैं।