
पटना: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ सचिवालय थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि पूर्व अधिकारी ने एक चैनल के माध्यम से उनके खिलाफ आपत्तिजनक, झूठी और मनगढ़ंत बातें फैलाकर उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।
“मनगढ़ंत और आधारहीन बातें कही गईं” — तेज प्रताप
शिकायत में तेज प्रताप ने कहा कि अमिताभ दास ने उनके निजी जीवन और पारिवारिक मामलों पर बिना आधार और तथ्यहीन टिप्पणी की, जो एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के पद और गरिमा के विरुद्ध है। तेज प्रताप ने इसे सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणी ना केवल अपमानजनक है, बल्कि उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली भी।
निजी और पारिवारिक मामलों में दखल का आरोप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके निजी मामलों पर सार्वजनिक मंचों पर टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा—
“एक पूर्व आईपीएस अधिकारी द्वारा हमारी निजी और पारिवारिक बातों पर गलत तरीके से बोलना न केवल दुखद है, बल्कि क्षमा योग्य भी नहीं।”
इसी आधार पर उन्होंने दास के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शबनम कांड से जोड़ा नाम
शिकायत में तेज प्रताप ने यह भी उल्लेख किया कि अमिताभ कुमार दास वही अधिकारी हैं जिनका नाम शबनम कांड में जुड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि इससे दास की नीयत और विश्वसनीयता पर स्वयं ही सवाल खड़े होते हैं।
कानूनी कार्रवाई की मांग
तेज प्रताप ने सचिवालय थाना पुलिस से आग्रह किया है कि मामले की जांच कर आरोपों की गंभीरता के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।