सांप के अटैक पर युवक का रोमांचक काउंटर अटैक, जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंचा, स्टाफ भी रह गया हैरान
बिजनौर, स्योहारा: आमतौर पर सांप के काटते ही लोग डर जाते हैं, लेकिन बिजनौर जिले के स्योहारा कस्बे में मोहल्ला जोशियान निवासी गौरव कुमार (30) ने साहस और सूझ-बूझ का ऐसा नमूना पेश किया, जिसने सभी को दंग कर दिया।
शनिवार देर रात, गौरव अपने घर के पास काम कर रहे थे, तभी झाड़ियों से एक सांप अचानक उनके हाथ पर हमला कर दिया। लेकिन सामान्य लोगों की तरह घबराने के बजाय गौरव ने पलटकर सांप को अपनी मुट्ठी में कसकर पकड़ लिया। यह नजारा आसपास मौजूद लोगों के लिए हैरान कर देने वाला था।
जिंदा सांप लेकर अस्पताल तक दौड़गौरव ने बिना देर किए हाथ में जिंदा सांप लिए ही सरकारी अस्पताल की ओर दौड़ लगाई। लगभग एक किलोमीटर की दूरी उन्होंने पैदल तय की, और रास्ते में लोग उनके साहस को देखकर हैरान रह गए।
अस्पताल में मचा हड़कंपइमरजेंसी वार्ड में गौरव के हाथ में सांप देखकर डॉक्टर और स्टाफ कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। डॉक्ट...









