
गाजीपुर/दिल्ली।
अंसारी परिवार में एक बार फिर खुशियों का माहौल है। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने राजधानी दिल्ली में आयोजित निजी समारोह में निकाह कर लिया। यह शादी पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी और इसमें केवल निकट परिजन और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए।
भाई अब्बास ने दी बधाई
उमर के बड़े भाई और विधायक अब्बास अंसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर कर भाई को बधाई दी। अब्बास ने लिखा:
“छोटे भाई उमर को निकाह की बहुत मुबारकबाद। अल्लाह आप दोनों को हमेशा खुश और आबाद रखे।”
सोशल मीडिया में चर्चा
उमर की जीवनसाथी के बारे में परिवार ने कोई जानकारी साझा नहीं की। फिर भी लीक हुई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी। तस्वीरों में नवविवाहित जोड़े को परिवार के लोग आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अंसारी परिवार ने विवाह को पूरी तरह निजी रखा, लेकिन समर्थकों ने ऑनलाइन बधाइयां देना शुरू कर दिया।
अब्बास की शादी की याद
उमर की शादी मुख्तार अंसारी की मौत के डेढ़ साल बाद हो रही है। बता दें कि उमर के बड़े भाई अब्बास की शादी 2021 में जयपुर में हुई थी। उस समय भी शादी गोपनीय रखी गई थी, और पिता मुख्तार अंसारी जेल में, जबकि मां अफशां पुलिस की वांटेड सूची में थीं। इसी तरह उमर की शादी में भी माता-पिता की मौजूदगी नहीं रही।
इस गुप्त समारोह ने गाजीपुर से दिल्ली तक अंसारी परिवार के करीबी व समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।