Monday, November 17

बांके बिहारी मंदिर में पुलिस की कथित अभद्रता, ASP अनुज चौधरी ने सेवायत को खींचा, पूजा का सामान बिखरा

मथुरा।
बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बांके बिहारी मंदिर दर्शन के दौरान रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित बदसलूकी का मामला सामने आया। पुलिस अधिकारी एएसपी अनुज चौधरी पर मंदिर के सेवायतों और पदयात्रा के संयोजकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है।

क्या हुआ घटना के दौरान

  • जब धीरेंद्र शास्त्री मंदिर में पूजा कराने पहुंचे, तो एक सेवायत पूजा की थाली लेकर आगे बढ़ रहे थे।
  • इसी दौरान सुरक्षा में तैनात एएसपी अनुज चौधरी ने सेवायत का कॉलर पकड़कर खींचा, जिससे थाली का सारा पूजा सामग्री फर्श पर गिर गया।
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस की कार्रवाई और रवैये पर सवाल उठे।

भागवत प्रवक्ताओं पर भी पुलिस ने किया दबाव

  • ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में ब्रज क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने पुलिस पर धक्का-मुक्की और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया।
  • इस दौरान उनका कुर्ता फट गया और साथ चल रहे भागवत प्रवक्ता पार्वती बल्लभ की पगड़ी भी गिर गई।

पदयात्रा में बाधा का आरोप

  • धर्मसभा से मंदिर तक 5 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने में टीम को 3 घंटे का समय लगा।
  • टीम का कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर उन्हें सकरे और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से ले जाकर देरी कराई।
  • ऐसा प्रतीत हुआ कि पुलिस शास्त्री जी के पैदल दर्शन को बाधित करना चाहती थी, जबकि यात्रा का मुख्य उद्देश्य ‘बागेश्वर बांके बिहारी मिलन’ था।

सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम को लेकर लोग उत्तर प्रदेश पुलिस के रवैये पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Leave a Reply