
बागपत।
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सोमवार को बागपत में कहा कि कश्मीर को जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के हालिया बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती दुविधा में हैं और उन्हें तय करना होगा कि वे आखिर क्या चाहती हैं।
महबूबा मुफ्ती के बयानों पर प्रतिक्रिया
सुरेंद्र चौधरी ने महबूबा मुफ्ती पर तंज कसते हुए कहा कि 2019 में उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा, वहीं अब वे बेतुके बयान दे रही हैं। चौधरी ने कहा, “महबूबा मुफ्ती खुद साफ नहीं कर पा रही कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में कौन सी लकीर खींचनी है। अब उन्हें खुद तय करना होगा कि कौन सी छोटी और कौन सी बड़ी लकीर होनी चाहिए।”
महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में कहा था कि कश्मीर की समस्याएं लाल किले के सामने गूंजी गईं और सरकार का वादा था कि जम्मू-कश्मीर सुरक्षित रहेगा, लेकिन दिल्ली ही खतरे में पड़ गई।
पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द ही मिलेगा
सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान और जम्मू के लोग बड़े संविदा वाले हैं और यह देश कुर्बानियों से बना है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन कश्मीर के मामले में देश की जनता कभी भी किसी बाहरी ताकत को वोट नहीं देती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जल्दी ही यह वादा पूरा करेंगे। कश्मीर को जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ-साथ पूरे देश के लिए बड़ा कदम होगा।”