
महराजगंज।
महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी की एसडीएम की कुर्सी पर बैठे सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है।
वीरेंद्र चौधरी ने दी सफाई
विधायक वीरेंद्र चौधरी ने स्पष्ट किया कि वे एसडीएम की विशेष कुर्सी पर नहीं, बल्कि सामान्य बैठक कुर्सी पर बैठे थे। उन्होंने कहा,
“मैं ठेकेदार थोड़ी ना हूं कि जाकर एसडीएम का पैर पकड़ लूं।”
तस्वीर खेल स्पर्धा के संबंध में एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान ली गई थी। बैठक में एसडीएम शैलेंद्र गौतम, बीडीओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एसडीएम ने भी बताया मामला सामान्य
एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने कहा कि बैठक आधिकारिक थी और विधायक अपने प्रोटोकॉल के तहत साथ बैठे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन नहीं हुआ।
सोशल मीडिया में छाया मामला
सामान्य बैठक का यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इसके बाद प्रशासनिक प्रोटोकॉल और जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।