दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद IIT कानपुर के दो PhD छात्र लापता, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
कानपुर, 22 नवंबर। दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट के बाद जांच तेज हो गई है। इसी क्रम में खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि IIT कानपुर के कश्मीरी मूल के दो पीएचडी छात्र कई दिनों से संस्थान के संपर्क में नहीं हैं। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां उनकी तलाश में जुट गई हैं। हालांकि IIT प्रशासन ने छात्रों के लापता होने की पुष्टि से इनकार किया है।
विस्फोट के बाद बढ़ी जांच की रफ्तार
दिल्ली में हुई घटना में कई लोगों की जान जाने के बाद जांच एजेंसियों ने संबंधित नेटवर्क की तलाश शुरू की। इससे पहले:
GSVM मेडिकल कॉलेज की पूर्व चिकित्सक डॉ. शाहीन को गिरफ्तार किया जा चुका है
कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. मोहम्मद आरिफ से पूछताछ चल रही है
सूत्रों का कहना है कि एजेंसियां आरोपियों से जुड़े संभावित संपर्कों की जांच कर रही हैं और शहर के कई ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी तरह क...









