Wednesday, January 14

ICC रैंकिंग में भारत की चमक दीप्ति शर्मा बनीं दुनिया की नंबर-1 T20I गेंदबाज, स्मृति मंधाना से छीना गया बैटिंग का ताज

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली (भाषा): भारतीय महिला क्रिकेट के लिए मंगलवार का दिन गर्व का रहा। भारत को 52 वर्षों बाद महिला वर्ल्ड कप 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दीप्ति आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 गेंदबाज बन गई हैं।

 

आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को महज एक अंक से पीछे छोड़ दिया। दीप्ति के खाते में 737 रेटिंग अंक हैं, जबकि सदरलैंड के 736 अंक हैं।

 

श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन से मिला फायदा

 

28 वर्षीय ऑफ-स्पिनर दीप्ति शर्मा को यह बढ़त श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के कारण मिली। उन्होंने उस मैच में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट लिया था। इससे पहले वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दीप्ति ने अहम अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ 5 विकेट लेकर भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

 

गेंदबाजी रैंकिंग में अन्य भारतीयों को भी फायदा

 

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को पांच स्थान का फायदा हुआ है और वे अब 36वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं भारतीय स्पिनर श्री चरणी ने शानदार छलांग लगाते हुए 19 स्थान ऊपर चढ़कर 69वां स्थान हासिल किया है।

 

बैटिंग रैंकिंग में स्मृति मंधाना को झटका

 

आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉल्वार्ट अब नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं, जबकि स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। हालांकि स्मृति अब भी भारत की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली बल्लेबाज बनी हुई हैं।

 

वॉल्वार्ट को यह बढ़त आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में लगातार 124 रन और नाबाद 100 रन की पारियों के चलते मिली। उनके खाते में अब 820 रेटिंग अंक हैं, जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

 

जेमिमा रोड्रिग्स टॉप-10 में शामिल

 

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक जड़कर भारत को जीत दिलाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विशाखापत्तनम में 44 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी खेली थी, जिसके चलते वे सीधे पांच स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

 

शेफाली वर्मा एक स्थान नीचे

 

भारतीय स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है, लेकिन वे अब भी टॉप-10 में बनी हुई हैं और 10वें नंबर पर हैं।

 

 

Leave a Reply