36 साल की शादीशुदा प्रेमिका के ब्लैकमेल से तंग आकर 20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
ग्वालियर, प्रतिनिधि।मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने शहर भर में सनसनी फैला दी है। एक 20 वर्षीय युवक ने 36 वर्षीय शादीशुदा प्रेमिका के ब्लैकमेल से तंग आकर आत्महत्या कर ली। करीब 36 दिन की जांच के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले से पर्दा उठाया और आरोपी प्रेमिका नगीना खान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नगीना खान चार बच्चों की मां है और पहले से विवाहित है। इसके बावजूद उसने युवक जावेद खान को झूठ बोलकर प्रेमजाल में फंसाया। बाद में जब युवक को उसकी सच्चाई का पता चला और उसने शादी से इनकार किया, तो नगीना ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह युवक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी और झूठे केस में फंसाने की धमकियां दे रही थी।
घर के बाहर मिला युवक का शव
यह दर्दनाक घटना 7 अक्टूबर की है। जावेद खान का शव ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र म...









