बिहार में HAM के 5 विधायक, फिर भी मंत्री बने MLC संतोष सुमन नीतीश कैबिनेट में बेटे को प्राथमिकता क्यों? जानिए पूरा राजनीतिक गणित
पटना: बिहार की नई सरकार के गठन के बाद गुरुवार को गांधी मैदान में मंत्रियों ने शपथ ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार पदभार संभाला। बीजेपी, जेडीयू, लोजपा रामविलास, HAM और RLM के कोटे से कई नए चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली। लेकिन इस बार हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के हिस्से में जो निर्णय आया, उसने राजनीतिक गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिए।
5 विधायकों वाली पार्टी ने MLC को दिया मौकाHAM को इस विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर जीत मिली। इमामगंज से दीपा मांझी, कुटुंबा से ललन राम, बाराचट्टी से ज्योति देवी, अतरी से रोमित कुमार और सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी विजयी रहे। इसके बावजूद मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई विधान परिषद सदस्य (MLC) संतोष सुमन को।
संतोष सुमन—लॉटरी फिर उन्हीं की लगीसंतोष सुमन पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। इस बार न उन्होंने चुनाव लड़ा और न विधायक बने, लेकिन HAM स...









