
पटना के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। शहर में मेट्रो सफर अब और लंबा व सुगम होने जा रहा है। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) ने मेट्रो के विस्तार की तैयारियां तेज कर दी हैं। योजना के मुताबिक, फरवरी 2026 में मेट्रो भूतनाथ से मलाही पकड़ी तक पहुंचेगी, जबकि अगस्त 2026 तक न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (ISBT) से मीठापुर तक मेट्रो परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
फिलहाल पटना मेट्रो का परिचालन लगभग 2.9 किलोमीटर के दायरे में सीमित है, लेकिन अगस्त तक यह दायरा बढ़कर 9.322 किलोमीटर हो जाएगा। इस विस्तार से शहर के पूर्वी और दक्षिणी इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और सड़कों पर यातायात का दबाव भी कम होगा।
पुणे से किराए पर आएगी मेट्रो ट्रेन
संसाधनों की कमी को देखते हुए PMRC ने पुणे मेट्रो से तीन कोच वाली एक मेट्रो ट्रेन किराए पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी तरह की व्यवस्था वर्तमान मेट्रो परिचालन में भी की गई है। अगस्त में मीठापुर तक परिचालन शुरू होते ही कॉरिडोर-1 का एक बड़ा हिस्सा यात्रियों के लिए खुल जाएगा।
फरवरी में मलाही पकड़ी तक विस्तार
जानकारी के अनुसार, फरवरी में भूतनाथ से मलाही पकड़ी तक 6.107 किलोमीटर के सेक्शन में मेट्रो चलने की संभावना है। हालांकि, इस चरण में खेमनीचक स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकेगी, क्योंकि स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं। यात्रियों को यहां अगस्त तक इंतजार करना होगा।
अगस्त में मीठापुर और खेमनीचक इंटरचेंज तैयार
अगस्त 2026 मेट्रो विस्तार के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। इसी महीने मीठापुर तक तीसरे चरण का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही खेमनीचक स्टेशन भी पूरी तरह चालू हो जाएगा, जहां यात्रियों को चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी। यह स्टेशन दो मंजिला इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
दो कॉरिडोर को जोड़ेगा खेमनीचक
खेमनीचक स्टेशन पर कॉरिडोर-1 और कॉरिडोर-2 का आपसी तालमेल होगा। भले ही दोनों कॉरिडोर की ऊंचाई अलग-अलग है, लेकिन स्टेशन स्तर पर ट्रेनों को एक ही लेवल पर लाया गया है, जिससे यात्रियों को ट्रेन बदलने में आसानी होगी। यहां से यात्री फोर्ड हॉस्पिटल, ज्ञान गंगा और न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की ओर जाने वाली मेट्रो सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
एनएच के पास बनाए जा रहे क्रॉसओवर के जरिए ट्रेनों के सुचारु टर्न और आवाजाही की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी तकनीकी और संरचनात्मक कार्य तय समयसीमा में पूरे कर लिए जाएंगे।
शहर को मिलेगी बड़ी राहत
मेट्रो के इस विस्तार से जगनपुरा, रामकृष्णा नगर, मलाही पकड़ी और मीठापुर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों को सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि पटना की यातायात व्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।