Friday, January 30

पैसा लगाओ, सोने की बारिश करा दूंगी! इंदौरी युवती के जाल में फंसे बिहार के कारोबारी, 85 लाख की साइबर ठगी

मुजफ्फरपुर में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डिजिटल गोल्ड में निवेश का झांसा देकर इंदौर की एक युवती ने बिहार के दो कारोबारियों से करीब 85 लाख रुपये की ठगी कर ली। सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई यह दोस्ती देखते-देखते बड़े आर्थिक नुकसान में बदल गई।

This slideshow requires JavaScript.

यह मामला सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर महेश्वर मार्केट का है। यहां के रहने वाले कारोबारी नीलय भारती और उनके मित्र श्याम बाबू सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर निवासी युवती समानता कश्यप ने अपने जाल में फंसाया। युवती ने खुद को गोल्ड-सिल्वर निवेश की विशेषज्ञ बताते हुए डिजिटल गोल्ड में निवेश कराने का भरोसा दिलाया और “पैसे की अच्छी बारिश” का लालच दिया।

पुलिस के अनुसार, युवती की बातों में आकर नीलय भारती ने अलग-अलग किस्तों में 82.59 लाख रुपये, जबकि श्याम बाबू सिंह ने 2 लाख रुपये से अधिक की रकम निवेश के नाम पर ट्रांसफर कर दी। यह निवेश पहले कनकधाम एक्सचेंज और बाद में साब्रेन गोल्ड एक्सचेंज जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कराया गया।

कुछ समय बाद जब युवती से संपर्क पूरी तरह टूट गया और निवेश से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली, तब दोनों कारोबारियों को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और मुजफ्फरपुर साइबर थाना में एफआईआर कराई।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। संबंधित डिजिटल प्लेटफॉर्म, बैंक खातों और लेन-देन की बारीकी से छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला हनीट्रैप के जरिए साइबर फ्रॉड का हो सकता है और इसमें किसी संगठित गिरोह की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर मिलने वाले निवेश के झूठे ऑफर्स से सावधान रहें और बिना पूरी जांच-पड़ताल के किसी अनजान व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर न करें।

 

Leave a Reply