नवादा (बिहार)।
नवादा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध देह व्यापार के संगठित रैकेट का खुलासा किया है। नगर थाना क्षेत्र के नवीनगर मोहल्ले में स्थित एक मकान पर छापेमारी कर पुलिस ने चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित मुक्त कराया गया है। दोनों लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराए जाने की पुष्टि हुई है।
पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि नवीनगर स्थित एक मकान से देर रात तक लड़के-लड़कियों के हंसने-बोलने की आवाजें आती रहती हैं। लोगों को आशंका थी कि वहां नाबालिग लड़कियों से अवैध गतिविधियां कराई जा रही हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नवादा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई, जिसमें नगर थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस अधिकारी एवं महिला पुलिसकर्मी शामिल थे।
छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा
गुरुवार की रात 29 जनवरी को गठित टीम ने बताए गए मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके से चार पुरुष और दो नाबालिग लड़कियां बरामद की गईं। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पूछताछ में नाबालिग लड़कियों ने बताया कि उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता था और इसके बदले उन्हें थोड़े पैसे दिए जाते थे।
इसके बाद मकान की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें अवैध गतिविधियों से जुड़े कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। पुलिस ने सभी साक्ष्यों को जब्त कर लिया है।
अभियुक्तों ने किया अपराध स्वीकार
गिरफ्तार किए गए चारों पुरुषों से थाने में सघन पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने देह व्यापार के धंधे में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। पूछताछ के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है—
- रौशन कुमार उर्फ साहेब कुमार उर्फ लंगड़ा (24 वर्ष), निवासी सोहडी, नालंदा
- गुलशन कुमार (25 वर्ष), निवासी नारदीगंज, नवादा
- तनु कुमार (27 वर्ष), निवासी नारदीगंज, नवादा
- प्रियांशु कुमार (22 वर्ष), निवासी नारदीगंज, नवादा
बरामद सामान
मौके से पुलिस ने 3 एंड्रॉयड मोबाइल, 3 कीपैड मोबाइल, 1 आधार कार्ड, सिम कार्ड, 4 पैकेट कंडोम, 1 पत्ता दवा, 2 डिब्बे सिगरेट, 1 डिब्बा माचिस, 1 पेटीएम स्कैनर मशीन, 1 पेटीएम बॉक्स, 10,820 रुपये नकद और 1 साउंड बॉक्स बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित नाबालिग लड़कियों को महिला अभिरक्षा में रखा गया है और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।