तेलंगाना स्पीकर को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस, CJI गवई ने कसा कड़ा रुख
हैदराबाद/नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर गद्दाम प्रसाद कुमार को शीर्ष अदालत के आदेश की अनदेखी करने पर अवमानना नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति और मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने टिप्पणी की कि स्पीकर का रवैया घोर अवमानना वाला है। सीजेआई गवई ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को यह तय करना चाहिए कि नया साल कहां मनाना है, और अयोग्य विधायकों पर अगले एक सप्ताह में फैसला लिया जाना चाहिए।
क्या है मामला
मामला बीआरएस (BRS) के कुछ विधायकों की अयोग्यता को लेकर है।
केटीआर की याचिका पर सुनवाई के दौरान सीजेआई गवई ने कहा कि स्पीकर के पास कोई संवैधानिक संरक्षण नहीं है।
बीआरएस के 10 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से उनकी सदस्यता को लेकर फैसला लंबित था।
स्पीकर कार्यालय ने समय सीमा बढ़ाने के लिए नई याचिका दायर की थी।
पीठ ने पहले दिया था आदेश
...









