Monday, November 17

**UP में वोटर लिस्ट शुद्धिकरण तेज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरा SIR फॉर्म

लखनऊ: आगामी विधानसभा और पंचायत चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्यभर में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के तहत मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने भी अपना SIR फॉर्म भरकर एसडीएम सदर मनोज सिंह को सौंपा

राजनाथ सिंह ने लिया प्रक्रिया का हिस्सा

रविवार को लखनऊ दौरे पर आए राजनाथ सिंह ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही SIR प्रक्रिया में भी भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण प्रदेश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करता है और हर योग्य मतदाता का नाम सूची में होना जरूरी है।

राजनाथ सिंह के फॉर्म जमा करने के दौरान एसडीएम सदर मनोज सिंह भी मौजूद रहे

UP में राजनीति गरमाई, SIR प्रक्रिया पर विपक्ष की नजर

SIR प्रक्रिया को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल भी बढ़ी हुई है।
समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि राज्य के 15 करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाताओं को समय से SIR फॉर्म उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनका नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल रह सके।

प्रदेश में 15.44 करोड़ मतदाताओं पर फोकस

चुनाव आयोग के अनुसार, UP की 403 विधानसभा सीटों पर स्थित
1,62,486 पोलिंग स्टेशनों में कुल
15,44,30,092 मतदाता पंजीकृत हैं।

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि
4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 के बीच BLO घर-घर जाकर फॉर्म बांटें और भरे हुए फॉर्म वापस लें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025
  • फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी: 7 फरवरी 2026

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जिन मतदाताओं का देहांत हो चुका है या जो स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं, उनके परिवारजन BLO को अवगत कराएं ताकि सूची अपडेट हो सके।
इस बार लक्ष्य है कि 7 फरवरी 2026 को पूरी तरह त्रुटिरहित और अपडेटेड अंतिम मतदाता सूची जारी की जाए

Leave a Reply