पेशाब रोकने की आदत बनी 28 साल की महिला की मौत का कारण, डॉक्टर ने दी चेतावनी
नई दिल्ली: पेशाब रोकने की आदत महिलाओं और पुरुषों में यूटीआई (UTI) इंफेक्शन का खतरा बढ़ा सकती है। इसका दर्दनाक उदाहरण सामने आया है, जहां 28 साल की एक जवान महिला अपने शरीर में फैल चुके संक्रमण के कारण डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बच सकीं।
मामला क्या था?
महिला कॉर्पोरेट वर्कर थीं और रोज़ाना ऑफिस आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करती थीं। कई बार सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय उपलब्ध न होने के कारण वह यूरिन रोककर रखती थीं। इस आदत के चलते उन्हें यूटीआई का तीसरा एपिसोड झेलना पड़ा। जब महिला डॉक्टर अदिति शर्मा के पास पहुंचीं, तो इंफेक्शन खून में फैल चुका था और उनकी जान चली गई।
डॉक्टर अदिति ने बताया कि पेशाब रोकना सिर्फ असुविधाजनक नहीं, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह समस्या आजकल महिलाओं और पुरुषों दोनों में आम हो गई है।
यूटीआई से बचने के उपाय
...









