Tuesday, November 25

मसूरी अल्ट्रा मैराथन में भारतीय सेना के त्सेवांग चैंपियन, 3 घंटे 40 मिनट में तय किए 50 किमी

मसूरी, 24 नवंबर। हिमालयी वादियों के बीच आयोजित मसूरी अल्ट्रा मैराथन में भारतीय सेना के जवान त्सेवांग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 किमी दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। लद्दाख में तैनात त्सेवांग ने यह दूरी 3 घंटे 40 मिनट में पूरी की।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि मसूरी का स्वच्छ वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता धावकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा है। मंत्री ने बताया कि राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

त्सेवांग ने बताया कि बिना विशेष तैयारी के उन्होंने इस दौड़ में भाग लिया। उनका लक्ष्य 3 घंटे 20 मिनट का था, लेकिन रास्ते में 25 किमी की कठिन चढ़ाई के कारण समय बढ़ गया। फिर भी उन्होंने प्रथम स्थान हासिल कर उपलब्धि अपने नाम की।

दिल्ली के ओम दर्शन तीसरे स्थान पर

50 किमी वर्ग में दिल्ली के धावक ओम दर्शन ने 4 घंटे 27 मिनट 55 सेकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मैदानी प्रदूषित वातावरण की तुलना में 6000 फीट की ऊंचाई पर दौड़ना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन आयोजन और सहयोग बेहद उत्कृष्ट रहा।

युवा धावक संचित तेलवान का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र

मसूरी के 18 वर्षीय संचित तेलवान ने भी प्रतियोगिता में भाग लेकर सबका ध्यान खींचा। बचपन से दौड़ रहे संचित का कहना है कि उनका लक्ष्य भविष्य में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है।

धाविका रेखा रावत का शानदार अनुभव

दिल्ली की धाविका रेखा रावत ने बताया कि उन्होंने अब तक 50 से अधिक दौड़ों में भाग लिया है और निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। मसूरी की स्वच्छ हवा और कठिन एलिवेशन उनके लिए यादगार अनुभव रहा।

आयोजन समिति के प्रमुख संदीप साहनी ने बताया कि इस अल्ट्रा मैराथन को आगे चलकर मसूरी विंटर लाइन कार्निवल से जोड़ा जाएगा, जिससे शहर में पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply