Tuesday, January 13

राजकोट में टीम इंडिया का रंगीन स्वागत, गरबा की धुन पर झूमे अर्शदीप सिंह—VIDEO हुआ वायरल

राजकोट पहुंचते ही भारतीय क्रिकेट टीम का जोरदार और पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया, लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के सबसे बड़े आकर्षण बने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह। गुजराती संस्कृति की पहचान गरबा की धुन बजते ही अर्शदीप खुद को रोक नहीं पाए और स्थानीय कलाकारों के साथ थिरकते नजर आए। उनका यह मस्तीभरा अंदाज सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया।

This slideshow requires JavaScript.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले से पहले सोमवार शाम टीम इंडिया राजकोट पहुंची। होटल परिसर में जैसे ही खिलाड़ियों का स्वागत हुआ, वहां गरबा म्यूजिक और लोक कलाकारों की प्रस्तुति ने माहौल को उत्सव में बदल दिया। जहां टीम के अधिकांश खिलाड़ी सीधे होटल के अंदर चले गए, वहीं अर्शदीप सिंह ने कुछ पल रुककर गरबा स्टेप्स करने शुरू कर दिए। एक सरदार को गुजराती गरबा करते देख फैंस खासे उत्साहित हो गए और वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

मैदान के बाहर भी मस्ती के ‘स्टार’ हैं अर्शदीप

टीम इंडिया में अगर सबसे ज्यादा मस्ती करने वाले खिलाड़ियों की बात हो, तो विराट कोहली के साथ अर्शदीप सिंह का नाम जरूर लिया जाता है। मैदान के बाहर फनी रील्स और हल्के-फुल्के अंदाज के लिए मशहूर अर्शदीप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे हर पल को एंजॉय करना जानते हैं। यही वजह है कि उनका यह डांस वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

सीरीज पर कब्जा जमाने की तैयारी

राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की नजर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर है। वडोदरा में खेला गया पहला वनडे भारत ने जीत लिया था। अगर 14 जनवरी को होने वाला मुकाबला भी भारत के नाम रहता है, तो सीरीज पर मुहर लग जाएगी और इंदौर में होने वाला तीसरा वनडे केवल औपचारिकता रह जाएगा।

प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल

हालांकि मस्ती के इस माहौल के बीच अर्शदीप सिंह का राजकोट में खेलना तय नहीं माना जा रहा है। उन्हें पहले वनडे की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था। टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार अर्शदीप वनडे टीम में अभी नियमित जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए राजकोट में भी मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के खेलने की संभावना ज्यादा है।

फिर भी, चाहे मैदान पर मौका मिले या न मिले—अर्शदीप सिंह ने गरबा के रंग में रंगकर यह साफ कर दिया है कि टीम इंडिया का यह युवा सितारा अपने अंदाज से हर जगह छाप छोड़ना जानता है।

 

Leave a Reply