
वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के दौरान जहां विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई, वहीं स्टेडियम में मौजूद एक नन्हा फैन सोशल मीडिया का नया स्टार बन गया। विराट कोहली के बचपन की हूबहू झलक लिए इस बच्चे को फैंस ने प्यार से ‘मिनी विराट’ और ‘छोटा चीकू’ नाम दे दिया है।
टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान बॉल बॉय के रूप में मौजूद यह बच्चा कैमरों की नजर में तब आया, जब खुद विराट कोहली की उस पर नजर पड़ गई। अपने जैसे दिखने वाले बच्चे को देखकर विराट हैरान रह गए और मुस्कुराते हुए उससे बातचीत की। यही पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
‘मैंने विराट को आवाज लगाई थी’
अब इस बच्चे का एक इंटरव्यू वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने विराट कोहली से हुई बातचीत का दिलचस्प किस्सा साझा किया। बच्चे ने बताया,
“मैंने विराट को उनके नाम से आवाज लगाई। उन्होंने पीछे मुड़कर देखा और मुस्कुराए। फिर बोले—हाय, थोड़ी देर में आता हूं। इसके बाद उन्होंने जोर से रोहित शर्मा को आवाज दी और कहा—‘ओए, उधर देख, मेरा डुप्लीकेट बैठा है।’ मुझे वे प्यार से छोटा चीकू कह रहे थे।”
ऑटोग्राफ, फोटो और यादगार मुलाकात
प्रैक्टिस सत्र के दौरान विराट कोहली ने बच्चे को ऑटोग्राफ दिया और उसके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस मुलाकात के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। खास बात यह रही कि बच्चा भी विराट कोहली के नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए था, जिससे उसकी समानता और ज्यादा चर्चा में आ गई।
‘विराट का औरा ही अलग है’
इंटरव्यू में बच्चे ने आगे कहा,
“उनका स्टाइल और उनका औरा गजब का है। मैं विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह से भी मिला।”
बताया जा रहा है कि यह मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब विराट मैच ब्रॉडकास्टर के लिए फोटोशूट कराकर लौट रहे थे।
क्रिकेट फैंस के बीच यह ‘मिनी विराट’ अब चर्चा का विषय बन चुका है। सोशल मीडिया पर लोग इस नन्हे फैन की मासूमियत और विराट कोहली के सादे, अपनत्व भरे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मैदान पर रन बरसाने वाले विराट, मैदान के बाहर भी अपने व्यवहार से दिल जीतते नजर आए।