Tuesday, January 13

जोधपुर में दर्दनाक हादसा: बाइक को टक्कर, फिर बुजुर्ग महिला कुचली गई

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जोधपुर: शहर के मसूरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 62 वर्षीय भंवरी देवी की मौत हो गई। हादसा 10 जनवरी की रात लगभग साढ़े आठ बजे वीर दुर्गादास कॉलोनी में हुआ।

 

पुलिस के अनुसार, महिला किराने का सामान लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान हुंडई ईऑन कार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर भंवरी देवी के ऊपर चढ़ गई। घायल महिला को तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

घटना का वीडियो हुआ सामने

हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हुई है।

 

आरोपी गिरफ्तार

भतीजे करण शर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। रिपोर्ट में बताया गया कि कार नरेंद्र प्रजापत चला रहा था और उसके साथ उसका भांजा भी मौजूद था। पुलिस ने रात में ही आरोपी चालक को पकड़ लिया।

 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतका के बेटे महेंद्र ने बताया कि वह हैदराबाद में नौकरी करता है और परिवार में चार बहनें हैं। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार में शोक का माहौल बना दिया।

 

पुलिस जांच जारी

मसूरिया थाना पुलिस हादसे की पूरी जांच कर रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

 

Leave a Reply