Tuesday, January 13

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए जापान में इंटर्नशिप और नौकरी का सुनहरा अवसर

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए जापान में इंटर्नशिप करने का शानदार अवसर सामने आया है। सिर्फ इंटर्नशिप ही नहीं, बल्कि चयनित छात्रों के लिए जापान में फुल-टाइम नौकरी का विकल्प भी उपलब्ध है।

This slideshow requires JavaScript.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस के अंतर्गत सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने इंडिया-जापान टैलेंट ब्रिज (IJTB) के साथ मिलकर यह अवसर तैयार किया है। IJTB को जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय (METI) का समर्थन प्राप्त है।

इस पहल के तहत जापानी कंपनियों में छात्रों को इंटर्नशिप के साथ-साथ संभावित जॉब ऑफर भी मिलेगा। इंटर्नशिप की अवधि दो महीने की होगी और इसकी शुरुआत मई 2026 से होगी, जो जुलाई 2026 तक चलेगी। चयनित छात्रों को जापान जाकर काम करना होगा, हालांकि कुछ इंटर्नशिप ऑनलाइन भी उपलब्ध हो सकती हैं।

इंटर्नशिप के लिए संभावित पद

  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर्स
  • एआई और डेटा साइंटिस्ट
  • मोटर कंट्रोल इंजीनियर्स
  • सिस्टम डिजाइन रिसर्चर्स
  • एडवांस ड्राइवर्स असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) डिजाइनर्स

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र जो जापान में इंटर्नशिप करना चाहते हैं, वे सबसे पहले hub.techjapan.work/register पर जाकर अकाउंट बनाएँ। अकाउंट बनाने के बाद छात्र अपनी पसंद के पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंटर्नशिप और जॉब से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की वेबसाइट भी चेक की जा सकती है।

जापान धीरे-धीरे भारतीय वर्कर्स को अपने यहां आमंत्रित कर रहा है और यह छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है।

बना दूँ?

 

Leave a Reply