
क्रिकेटर रिंकू सिंह की सांसद मंगेतर प्रिया सरोज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मुंबई पहुंचकर उन्होंने अपनी सादगी और संस्कार दिखाकर सबका दिल जीत लिया। प्रिया ने काली साड़ी और नीले सूट में अपनी फोटोज शेयर की, जिसमें उनका देसी और एलिगेंट लुक देखने को मिला।
काली साड़ी में दिखा सुंदर रूप
मुंबई के गोवंडी में आयोजित कार्यक्रम में प्रिया ने काली साड़ी पहनकर पहुंचकर अपनी सिंपलिसिटी दिखाई। साड़ी का लाल बॉर्डर सुनहरी स्ट्राइप्स से हाइलाइट किया गया था, जिससे क्लासी और परफेक्ट लुक मिला। उन्होंने पल्लू को हाफ ओपन में प्लीट्स बनाकर ड्रैप किया, जो उनकी स्टाइल को और भी खूबसूरत बना रहा था।
ब्लाउज भी सिंपल राउंड नेक और हाफ स्लीव्स वाला था, जिस पर साड़ी के रंगों के अनुसार रेड और गोल्डन टच दिया गया। जूलरी में उन्होंने पर्ल स्टड इयररिंग्स, पेंडेंट और ब्रेसलेट पहना। छोटी काली बिंदी और ब्राउन लिप शेड ने उनके चेहरे पर निखार बढ़ाया।
नीले सूट में भी दिखाई देसी खूबसूरती
साड़ी के अलावा प्रिया का नीला अनारकली सूट सेट भी देखने को मिला। बेल स्लीव्स वाला कुर्ता फ्लोरल वाइट थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजा था, जिसे उन्होंने प्लेन प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा के साथ पहना। दुपट्टे के बॉर्डर को लहरों जैसी डिजाइन दी गई थी, जिससे फ्लोरल मोटिफ्स और खूबसूरत दिखाई दिए।
स्टाइल में भी बनी सादगी
प्रिया के हाथ में Bvlgari की Serpenti Tubogas वॉच नजर आई, जो उनके लुक की हाइलाइट बनी। साथ में पैरों में ब्लू-व्हाइट स्ट्राइप्ड सैंडल और गले में स्वागत के दौरान पहनाया गुलाबी पटका भी उनका देसी अंदाज बढ़ा रहा था।
प्रिया सरोज का यह लुक दर्शाता है कि सादगी में भी खूबसूरती और स्टाइल समा सकती है। बिना किसी दिखावे के वह मंच पर अलग ही नजर आईं और सबका दिल जीत लिया।