
दुबई। ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन कंटेस्टेंट्स की मस्ती और जश्न अभी भी जारी है। हाल ही में दुबई में आयोजित एक भव्य यॉट पार्टी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस पार्टी में शो के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया और वहां जमकर नाचे-गाए।
वीडियो क्लिप्स में देखा जा सकता है कि बसीर, अभिषेक और अवेज यॉट पर एक साथ डांस करते नजर आए। पहले उन्होंने ऋतिक रोशन के हिट गाने ‘एक पल का जीना’ के स्टेप्स पर थिरकते हुए तालियां बटोरीं, इसके बाद सभी ने मिलकर ‘छईयां छईयां’ पर आग लगा दी। खासतौर पर नेहल और फरहाना की झूमती हुई परफॉर्मेंस ने फैंस को दीवाना बना दिया।
फैंस ने सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “बसीर बॉब बहुत हैंडसम लग रहे हैं और पूरे जोश में हैं।” वहीं एक अन्य ने कहा, “बीट पर कमाल, सबने ऋतिक वाइब्स के साथ धमाल मचा दिया।”
हालांकि इस मस्ती भरे मौके पर तान्या मित्तल नजर नहीं आईं। उन्होंने यॉट पार्टी में हिस्सा नहीं लिया और उनका आखिरी सोशल मीडिया अपडेट पिछली पार्टी में राम भजन गाते हुए का था। फैंस ने तान्या की गैरमौजूदगी को काफी मिस किया।
पार्टी का आयोजन डेन्यूब प्रॉपर्टीज द्वारा किया गया था और इसे देखकर यही कहा जा सकता है कि ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स का जश्न अभी भी पूरी धूमधाम के साथ चल रहा है।