
बेंगलुरु। साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता यश आज 8 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। ‘वंडर बॉय’ और ‘रॉकिंग स्टार यश’ के नाम से पहचाने जाने वाले यश की कहानी प्रेरणा देने वाली है। उनका असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है और उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हासन जिले के छोटे से गांव भुवनहल्ली में हुआ।
यश एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता बीएमटीसी में बस ड्राइवर थे और मां गृहिणी। यश के माता-पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करे, लेकिन यश का मन बचपन से ही अभिनय में रम गया। स्कूल के नाटकों और डांस प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जब उन्हें दर्शकों की तालियाँ मिलतीं, तो यश को लगता जैसे वह असली हीरो बन गए हों।
अपने सपनों के पीछे चलते हुए यश ने घर छोड़कर सिर्फ 300 रुपए लेकर बेंगलुरु का रुख किया। शुरुआती दिनों में उन्होंने थिएटर के बैकस्टेज काम से करियर की शुरुआत की। मेन रोल्स नहीं मिलने पर भी यश ने छोटे-छोटे कामों को पूरी मेहनत और लगन के साथ किया।
यश ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की और साल 2007 में फिल्म ‘जम्बाडा हुडुगी’ से सिनेमा में कदम रखा। साल 2008 में ‘मोग्गिना मनसु’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
साल 2018 में ‘केजीएफ चैप्टर 1’ के रॉकी के किरदार ने यश की किस्मत बदल दी। इसके बाद ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि कन्नड़ सिनेमा में 1215 करोड़ रुपये की कमाई कर नया रिकॉर्ड भी बनाया।
यश की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उन्होंने अभिनेत्री राधिका पंडित से लंबे समय तक दोस्ती और रिलेशनशिप के बाद 9 दिसंबर 2016 को शादी की। दोनों ने समाज सेवा के लिए ‘यशो मार्ग फाउंडेशन’ की स्थापना भी की, जो ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और पानी जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराता है।
यश की मेहनत, जज्बा और सादगी ने उन्हें न केवल साउथ सिनेमा का ‘पोस्टर बॉय’ बनाया बल्कि भारत में फोर्ब्स इंडिया के कवर पर आने वाले पहले कन्नड़ अभिनेता बनने का गौरव भी दिलाया। आज यश सिर्फ फिल्मों के हीरो नहीं बल्कि लाखों फैंस के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।