Friday, January 9

ChatGPT Health: अब एआई बनेगा आपका डिजिटल डॉक्टर, सेहत से जुड़ी सलाह लेना हुआ आसान

नई दिल्ली।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी OpenAI ने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ChatGPT Health नामक नया फीचर पेश किया है। इस टूल की मदद से अब लोग अपनी सेहत से जुड़े सवालों पर पहले से ज्यादा सटीक, व्यक्तिगत और सुरक्षित सलाह प्राप्त कर सकेंगे।

This slideshow requires JavaScript.

OpenAI के मुताबिक, हर सप्ताह करीब 23 करोड़ से अधिक यूज़र ChatGPT पर स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़े सवाल पूछते हैं। इसी जरूरत को देखते हुए ChatGPT Health को एक अलग और समर्पित सेक्शन के रूप में तैयार किया गया है, जहां मेडिकल बातचीत को सामान्य चैट से अलग रखा जाएगा।

मेडिकल बातचीत के लिए अलग सेक्शन

ChatGPT Health में स्वास्थ्य से जुड़ी बातचीत को सामान्य चैट से पूरी तरह अलग रखा जाएगा। इससे यूज़र की हेल्थ जानकारी सामान्य बातचीत में सामने नहीं आएगी। यदि कोई व्यक्ति हेल्थ सेक्शन के बाहर मेडिकल सवाल पूछता है, तो एआई उसे हेल्थ सेक्शन में जाने का सुझाव देगा।

याद रखेगा आपकी मेडिकल हिस्ट्री

इस फीचर की खास बात यह है कि ChatGPT आपकी बताई गई मेडिकल हिस्ट्री और फिटनेस गोल्स को याद रख सकेगा।
उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यूज़र पहले बता चुका है कि वह एक रनर है या किसी खास बीमारी से जूझ रहा है, तो भविष्य में दी जाने वाली सलाह उसी जानकारी के आधार पर अधिक सटीक होगी।

वेलनेस ऐप्स से होगा इंटीग्रेशन

ChatGPT Health को Apple Health, MyFitnessPal, Function जैसे लोकप्रिय वेलनेस ऐप्स से जोड़ा जाएगा। इससे एआई यूज़र के मेडिकल डेटा और फिटनेस रिकॉर्ड को बेहतर तरीके से समझ पाएगा।
हालांकि, OpenAI ने साफ किया है कि इन हेल्थ बातचीत का उपयोग एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए नहीं किया जाएगा

क्यों लाया गया ChatGPT Health?

OpenAI एप्लीकेशन्स की सीईओ फिजी सिमो ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह फीचर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी मौजूदा समस्याओं—जैसे इलाज का महंगा होना, डॉक्टरों की कमी और इलाज में निरंतरता का अभाव—को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ChatGPT Health इन चुनौतियों को काफी हद तक कम करने में सहायक हो सकता है।

डेटा प्राइवेसी पर खास जोर

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यूज़र्स की स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित और निजी रहेगी। हेल्थ सेक्शन की बातचीत का किसी भी तरह से कमर्शियल या ट्रेनिंग उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जाएगा।

जल्द मिलेगा यूज़र्स को एक्सेस

ChatGPT Health को आने वाले हफ्तों में चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल, इच्छुक यूज़र OpenAI की वेबसाइट पर जाकर वेटलिस्ट जॉइन कर सकते हैं।
एक्सेस मिलते ही यूज़र्स को ई-मेल के जरिए सूचना दी जाएगी।

 

Leave a Reply