
आज ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ट्रेविस हेड का जन्मदिन है। 29 दिसंबर 1993 को एडिलेड में जन्मे हेड ने भारतीय क्रिकेट फैंस को एक ही साल में दो बार ICC टूर्नामेंट फाइनल्स में शतक मारकर खून के आंसू रुलाए।
वर्ल्ड कप में धमाका:
साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में हेड का हाथ टूटा हुआ था, लेकिन वे प्लास्टर लगाकर मैदान में लौटे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 67 गेंद में 109 रन बनाए। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 48 गेंद में 62 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल में भारत के 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हेड ने मार्नुस लाबुशांगे के साथ चौथे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी कर टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई। उनकी पारी रही 137 रन की, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
WTC फाइनल में भी भारत को मात:
हेड ने उसी साल जून में इंग्लैंड के द ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भी धमाल मचाया। भारत के खिलाफ 174 गेंद में 163 रन की पारी खेलकर उन्होंने भारत की ट्रॉफी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उनकी और स्टीव स्मिथ की चौथे विकेट की 285 रन की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर बनाने में मददगार साबित हुई।
एशेज और करियर रिकॉर्ड्स:
हेड मौजूदा क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं।
32 साल के हेड ने 64 टेस्ट में 4400 रन (औसत 42.71) बनाए, जिसमें 11 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं।
79 वनडे में 3007 रन (औसत 43.57) और 47 T20I में 1197 रन (स्ट्राइक रेट 156.67) उनके नाम हैं।
2021-22 की एशेज सीरीज में हेड ने ब्रिसबेन में 148 गेंद में 152 रन की धमाकेदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 4-0 की व्हाइटवॉश में अहम भूमिका निभाई।
ट्रेविस हेड का नाम अब क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ ‘अनलकी’ बल्लेबाज के रूप में दर्ज है, जिन्होंने एक साल में दो ICC टूर्नामेंट फाइनल्स में भारतीय टीम के ख्वाबों को तोड़ा।