Tuesday, November 11

लाल किला ब्लास्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग — NIA, NSG और IB को मिला सख्त एक्शन का आदेश

नई दिल्ली | सच्चा दोस्त न्यूज़ — राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह अपने निवास पर एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई, जो करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस बैठक में देश की शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख मौजूद रहे — जिनमें आईबी चीफ, एनआईए डीजी, एनएसजी डीजी, गृह सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर शामिल थे।

बैठक के दौरान गृह मंत्री ने धमाके की जांच, सुरक्षा खुफिया इनपुट्स और आगे की कार्रवाई को लेकर एजेंसियों से विस्तृत रिपोर्ट ली। माना जा रहा है कि अमित शाह ने इस आतंकी हमले को लेकर सभी जांच एजेंसियों को तत्काल एक्शन के निर्देश दे दिए हैं।

🔴 धमाके के बाद देशभर में हाई अलर्ट

सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज़ था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक हिल गईं और आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं। इस हादसे में 12 लोगों की मौत और 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

धमाके के बाद दिल्ली पुलिस, एनएसजी की बम निरोधक टीम और एनआईए की स्पेशल यूनिट ने रातभर मौके पर जांच की। कार के अवशेष और घटनास्थल से बरामद मलबे की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की आशंका जताई गई है।

🕵️ अमित शाह खुद पहुंचे थे घटनास्थल पर

धमाके की सूचना मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा अधिकारियों से ब्रीफिंग ली। इसके बाद वे एलएनजेपी अस्पताल गए और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। गृह मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि “इस हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

⚙️ हाई लेवल मीटिंग में तय हुई रणनीति

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह की मीटिंग में तीन प्रमुख एजेंसियों —

  • NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी),
  • IB (खुफिया ब्यूरो) और
  • NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) को फील्ड-एक्शन और इंटर-एजेंसी कोऑर्डिनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही धमाके से जुड़े संभावित नेटवर्क और विदेशी कनेक्शन पर भी चर्चा हुई। एजेंसियों को यह भी कहा गया है कि राजधानी में आतंकी मॉड्यूल की पहचान और न्यूट्रलाइजेशन पर तत्काल फोकस किया जाए।

⚠️ 15 साल बाद राजधानी में इतना बड़ा धमाका

दिल्ली में इससे पहले 2008 में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, जिनमें 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। करीब 15 साल बाद राजधानी ने इतना बड़ा आतंकी हमला देखा है। इस घटना के बाद न सिर्फ दिल्ली बल्कि देशभर के प्रमुख शहरों — मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ और हैदराबाद — में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

🚨 जांच की दिशा

प्राथमिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि धमाके में इस्तेमाल कार फरीदाबाद से चोरी की गई थी और इसका लिंक पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हो सकता है। एनआईए ने फिलहाल मामला अपने हाथों में ले लिया है और संदिग्ध नेटवर्क की डिजिटल ट्रेल, बैंकिंग रिकॉर्ड और मोबाइल डेटा की जांच शुरू कर दी है।

🔰 अमित शाह का सख्त संदेश

बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा —

Leave a Reply