
कानपुर के चकेरी इलाके में रविवार को भाजपा के नगर मंडल मंत्री सौरभ निषाद के साथ पुलिस द्वारा कथित पिटाई के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
सौरभ निषाद ने बताया कि वह दोपहर में अपने पिता को तिफ़िन लेकर जा रहे थे, तभी मोहल्ले की गली में कुछ लोग जुआ खेलते पाए गए। रामदेवी चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी उन्हें और पांच अन्य लोगों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़कर चौकी ले गए।
सौरभ ने आरोप लगाया कि चौकी में उन्हें बाल पकड़कर थप्पड़ मारे गए और मोबाइल छीना गया। उन्होंने चौकी इंचार्ज से अपना परिचय देते हुए इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई। पीड़ित नेता ने मंडल अध्यक्ष को भी इस घटना की जानकारी दी।
घटना से नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शाम को थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत किया। उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ के समर्थकों का कहना है कि दोषियों को तुरंत हटाया जाना चाहिए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।