Monday, December 29

भारत में रोहिंग्या बसाने का प्लान, म्यांमार का इब्राहिम 12 राज्यों में बसा चुका 200 रोहिंग्याओं को

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से बीते 24 दिसंबर को पकड़े गए रोहिंग्या मोहम्मद इब्राहिम से पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इब्राहिम रोहिंग्या को भारत में बसाने वाले गैंग का सरगना है। खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में सामने आया कि इब्राहिम भारत के 12 राज्यों में 200 से अधिक रोहिंग्याओं को बसाने में शामिल रहा है।

 

कानपुर में पकड़े गए रोहिंग्याओं में इब्राहिम के साथ उसके दो साथी मो. हासिम उर्फ़ नासिर और शोकतारा भी शामिल थे। पूछताछ में यह पता चला कि रोहिंग्या घुसपैठियों का नेटवर्क म्यांमार से बांग्लादेश होते हुए भारत में फैल चुका है। इनकी गतिविधियाँ असम से लेकर जम्मू-कश्मीर तक फैली हुई हैं।

 

जानकारी के अनुसार, इब्राहिम मूलरूप से म्यांमार के नासाफुरु जिला, मोगंडो, राखीन का निवासी है। वह 2017 में बांग्लादेश से भारत आया और कुछ समय दिल्ली में रहा। 2024 में जम्मू पहुंचने के बाद उसने रोहिंग्याओं को बांग्लादेश के रास्ते भारत में बसाने का अभियान शुरू किया।

 

पुलिस और खुफिया एजेंसियाँ इब्राहिम की कॉल डिटेल्स खंगाल रही हैं, जिससे उसके नेटवर्क और अन्य घुसपैठियों का पता लगाया जा सके। जीआरपी प्रभारी ओमनारायण सिंह के अनुसार, एक जनवरी को कोर्ट खुलने के बाद तीनों रोहिंग्याओं को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

Leave a Reply