
जयपुर (पुलकित सक्सेना): साल के अंतिम सप्ताह में जयपुर देशी-विदेशी सैलानियों से भर गया है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और बाजारों में भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक पुलिस ने 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक नया रूट चार्ट लागू किया है। परकोटा क्षेत्र में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी और मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
परकोटा और चारदीवारी क्षेत्र में यातायात दबाव:
पर्यटक भीड़ मुख्य रूप से परकोटा क्षेत्र में केंद्रित है, क्योंकि यहाँ हवा महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, सरगासूली और जल महल जैसे प्रमुख स्थल हैं। इसके अलावा बाजार भी इसी इलाके में स्थित हैं। हाल ही में बैटरी चालित ई-रिक्शाओं पर रोक लगने से ऑटो रिक्शाओं की भीड़ बढ़ गई है।
ट्रैफिक डायवर्जन:
बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक जाने वाले वाहनों का संचालन रोड के दोनों तरफ से होगा।
सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ आने वाले वाहनों को चार दरवाजा, घोड़ा निकास रोड और रामगंज चौपड़ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
बांदरवाल गेट से प्रवेश करने वाले वाहन नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योढ़ी और गणगौरी बाजार की तरफ जा सकेंगे।
गणगौरी बाजार से सार्दुल सिंह की नाल होकर सिटी पैलेस की तरफ यातायात निषेध रहेगा।
आतिश गेट से सिटी पैलेस और जन्तर-मंतर की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
पर्यटक बसों का चारदीवारी में सांगानेरी गेट से प्रवेश और रामगढ़ मोड़ से निकास रहेगा।
अत्यधिक दबाव होने पर चारदीवारी क्षेत्र में मिनी बसों और लो-फ्लोर बसों को समानांतर मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।
आमेर, जयगढ़ और दिल्ली रोड से आने वाले वाहनों के लिए भी विशेष डायवर्जन लागू रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस की तैयारी:
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक योगेश दाधीच ने बताया कि भारी भीड़ और पर्यटकों के सुरक्षित आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मी आसपास के जिलों से बुलाए गए हैं।
सैलानियों के लिए संदेश:
ईयर एंड और नव वर्ष तक जयपुर में भीड़ बनी रहेगी। पर्यटकों से अपील की गई है कि निर्धारित रूट और निर्देशों का पालन करें ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो।