Saturday, December 27

मेरठ: बेगमपुल पर हूटर और हुड़दंग, पुलिस से धक्का-मुक्की, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

 

This slideshow requires JavaScript.

मेरठ: शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक बेगमपुल शुक्रवार देर रात अराजकता का केंद्र बन गया। छह कारों में सवार युवकों ने पुलिस की मौजूदगी में हूटर बजाते हुए सरेआम उत्पात मचाया। युवकों का यह हिंसक व्यवहार इतना उग्र था कि मौके पर तैनात चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की तक हुई।

 

घटनाक्रम

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात अचानक कारों के हूटरों की तेज आवाज गूंजने लगी। कारों के शीशों से लटकते युवकों ने न केवल खतरनाक स्टंट किए, बल्कि नारेबाजी और बदसलूकी करते हुए यातायात को ठप कर दिया। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकियां भी दीं।

 

शराब के नशे में थे आरोपी

 

बताया जा रहा है कि ये युवक दिल्ली से किसी बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे। कुछ युवकों की शराब के नशे में होने की भी पुष्टि हुई है। चेतावनी और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद, युवकों ने मौके पर ही हूटर बजाना और हंगामा जारी रखा।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए सदर बाजार थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा, जाम लगाने, स्टंटबाजी, हुड़दंग और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

 

विशेष: पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 

 

Leave a Reply