
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बकरी से कुकर्म के आरोप में जिला कारागार में बंद आरोपी गजेंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जेल प्रशासन के अनुसार, आरोपी को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए जेल अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे प्रकरण की विधिक प्रक्रिया के तहत जांच की जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद हुआ था गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बकरी से कुकर्म की घटना सामने आई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी गजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
कोर्ट में चल रही थी सुनवाई
यह मामला पॉक्सो एक्ट कोर्ट में विचाराधीन था और इसकी अंतिम सुनवाई जनवरी 2026 में प्रस्तावित थी। फैसले से पहले ही आरोपी की जेल में मौत हो गई। घटना के सामने आने के बाद उस समय जनआक्रोश देखने को मिला था और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस सुरक्षा के बीच शव लाया गया। इस दौरान मीडिया द्वारा बातचीत की कोशिश पर मृतक के परिजनों ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।