
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही दिन अपने बल्ले से धमाल मचा दिया। 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में लौटे कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की पारी की कमान संभाली और गेंदबाजों को जमकर धोया।
40 गेंद में ठोकी फिफ्टी
आंध्र के खिलाफ मैच में कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने अपनी फिफ्टी महज 40 गेंदों में पूरी की। कोहली ने कुल 53 गेंदों में 59 रन नाबाद बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस पारी के साथ ही उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन का भी आंकड़ा पार कर लिया।
हालिया वनडे सीरीज की तरह बल्ले से आग उगली
हाल ही में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। उस सीरीज में कोहली ने 2 शतक और 1 फिफ्टी के जरिए 302 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। विजय हजारे ट्रॉफी में अब उनका बल्ला उसी आग का प्रदर्शन कर रहा है।
वनडे में ही एक्टिव, टी20 और टेस्ट से संन्यास
38 साल के विराट कोहली अब केवल वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय हैं। उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कोहली अगली बार भारतीय जर्सी में जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में नजर आएंगे।
विराट कोहली की इस धमाकेदार पारी ने यह साबित कर दिया कि सीमित ओवर क्रिकेट में उनकी काबिलियत और आक्रामकता आज भी बरकरार है।