
जयपुर: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई और सिक्किम के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने 62 गेंदों में शानदार शतक ठोककर अपने जलवे का जश्न मनाया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोहित के बल्लेबाजी के कारण दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। करीब 3,000 दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में 10,000 से ज्यादा दर्शक रोहित की बैटिंग का मजा लेने पहुंचे।
स्टेडियम में जोश और रोहित-गंभीर का ड्रामा
रोहित के हर शॉट पर दर्शक उछलते नजर आए। जैसे ही रोहित मैदान में थे, स्टैंड्स में ‘रोहित-रोहित’ के नारे गूंजने लगे। इसी दौरान दर्शकों ने अचानक सुर बदलते हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर नारे लगाने शुरू किए। एक स्टैंड के दर्शक चीख-चीखकर कहने लगे, “गंभीर देख रहा है ना, रोहित का जलवा?”
रोहित-गंभीर का पुराना तनाव
दरअसल, रोहित शर्मा के कप्तान रहते ही गौतम गंभीर हेड कोच बने थे। इसके बाद दोनों के बीच का तनाव लगातार सुर्खियों में रहा। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट ली और वनडे टीम की कप्तानी भी शुभमन गिल को दे दी। क्रिकेट फैंस इस दबाव को जिम्मेदार मानते हैं। जयपुर में रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजी ने इसी तनाव पर मजेदार प्रतिक्रियाएं पैदा कर दीं।
RCA ने खोले दर्शकों के लिए दरवाजे
जयपुर में मैच के कारण फैंस में रोहित के लिए उत्साह चरम पर था। मुंबई टीम की प्रैक्टिस के दौरान सैकड़ों फैंस उनसे मिलने स्टेडियम पहुंचे और सेल्फी लेने की कोशिश में सुरक्षा घेरा तोड़ने का वीडियो भी वायरल हुआ। इसको देखते हुए राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) ने दर्शकों के लिए टॉस से महज एक घंटा पहले स्टेडियम के दरवाजे खोल दिए और एंट्री फ्री कर दी। इसके चलते बाहर कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगी रहीं। हर कोई चाहता था कि वह रोहित की बल्लेबाजी का भरपूर मजा ले सके।
रोहित ने फैंस को निराश नहीं किया
62 गेंद में शतक और हर शॉट पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने यह साबित कर दिया कि रोहित शर्मा अब भी सीमित ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में शामिल हैं। जयपुर के फैंस ने इस मौके पर क्रिकेट के महान खिलाड़ी को सेलिब्रेट करते हुए पुराने विवाद पर मजेदार संदेश भी भेजा।