
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और व्लॉगर सेजल कुमार आखिरकार शादी के बंधन में बंध गईं। उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड भरत सुब्रमण्यम के साथ सात फेरे लिए। खास बात यह रही कि भरत उनके स्कूल के हेड बॉय रह चुके हैं। सेजल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह किसी शाही राजकुमारी से कम नहीं दिख रहीं।
सोशल मीडिया से शुरू हुई लव स्टोरी
वोग को दिए इंटरव्यू में सेजल ने बताया कि स्कूल के दिनों में दोनों के बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई थी। लेकिन सालों बाद सोशल मीडिया के जरिए बातचीत शुरू हुई और यहीं से उनकी प्रेम कहानी ने रफ्तार पकड़ी। दोस्ती प्यार में बदली और अब यह रिश्ता शादी तक पहुंच गया।
सब्यसाची के ‘दिल गुलदस्ता लहंगा’ में दिखीं शाही
शादी के दिन सेजल ने मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी का खूबसूरत ‘दिल गुलदस्ता लहंगा’ पहना। Bordeaux सिल्क पर की गई इंट्रीकेट एम्ब्रॉयडरी, हैंड-डाई वेलवेट और गोल्डन थ्रेड से बना फ्लोरल पैटर्न उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था।
पिंक और रेड के शानदार कॉम्बिनेशन वाला यह फ्लोरल लहंगा न तो पूरी तरह पेस्टल था और न ही पारंपरिक लाल, बल्कि मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बेहतरीन मेल नजर आया।
दो दुपट्टों में संतुलित ब्राइडल लुक
सेजल ने अपने लहंगे के साथ दो दुपट्टे स्टाइल किए। एक ऑर्गेंजा दुपट्टा कंधे पर कैरी किया गया, जबकि दूसरा सिर पर वेल की तरह ओढ़ा गया। सुनहरे बॉर्डर और छोटे-छोटे फ्लोरल मोटिफ्स ने पूरे लुक को और निखार दिया।
रॉयल जूलरी और सटल मेकअप
ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए सेजल ने कुंदन और व्हाइट पर्ल्स वाला हार, मैचिंग इयररिंग्स, पिंक स्टोन मांग टीका और यूनिक कलीरे पहने। वहीं, मिडिल पार्टीशन के साथ वेवी बन और हल्के गुलाबी फ्लोरल एक्सेसरी ने उनके हेयरस्टाइल को खास बना दिया। ब्राउन न्यूड लिप्स और मिनिमल मेकअप में उनका लुक बेहद एलिगेंट नजर आया।
दूल्हे भरत भी लगे ‘महाराजा’
दुल्हन के साथ-साथ दूल्हे भरत सुब्रमण्यम का अंदाज़ भी कम आकर्षक नहीं था। उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी, चूड़ीदार, खूबसूरत स्टॉल और ग्रीन मोतियों की माला के साथ अपना लुक पूरा किया। कलरफुल फ्लोरल बेल ने उनके आउटफिट को सेजल के लहंगे के साथ बेहतरीन तरीके से मैच किया।
सोशल मीडिया पर छाईं वेडिंग तस्वीरें
सेजल और भरत की शादी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैंस न सिर्फ उनकी लव स्टोरी की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि दोनों के रॉयल वेडिंग लुक को भी खूब पसंद किया जा रहा है।