
कानपुर: माता-पिता के निधन के बाद अपने 11 वर्षीय भाई के साथ रह रही एक युवती ने अपने फुफेरे भाई पर धोखाधड़ी, आर्थिक शोषण और दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने सोमवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता का आरोप है कि शिकायत के बावजूद कल्याणपुर थाने में आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि एक दरोगा ने कथित रूप से एक लाख रुपये लेकर आरोपी को छोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त से जवाब तलब किया है।
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता का निधन 30 मार्च 2020 और मां का 2 अगस्त 2023 को हुआ। इसके बाद वह अपने नाबालिग भाई के साथ पैतृक मकान में रह रही थी। आरोप है कि फुफेरे भाई ने मकान की 22 लाख रुपये की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा दी और पैसों का हिसाब मांगने पर धमकी और ब्लैकमेल किया।
डीसीपी पश्चिम ने बताया कि मामले की जांच एसीपी कल्याणपुर को सौंपी गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।