Monday, November 10

लखनऊ: दिव्यांग बेटे से शादी कर 1 करोड़ का फ्रॉड, बहू अब दे रही धमकियां

लखनऊ: बीबीडी इलाके में एक धोखाधड़ी और धमकी का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, एक युवती ने दिव्यांग युवक से शादी की और परिवार से 1 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद बहू ने पुश्तैनी जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गई और अब पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां दे रही है।

🔹 मामला कैसे हुआ

बीबीडी थाना क्षेत्र के अयोध्या रोड स्थित रॉयल एन्क्लेव में 74 वर्षीय मधु जैन अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके 44 वर्षीय दिव्यांग बेटे अमित कुमार से छह महीने पहले एक युवती ने शादी की। शादी के बाद युवती ने परिवार की वित्तीय जानकारी हासिल की और मौका पाकर सास के एक्सिस बैंक खाते से लगभग 1 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।

🔹 बहू ने दी धमकी

मधु जैन को जब इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने विरोध किया। इसके बाद बहू ने मारपीट और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। युवती ने पुश्तैनी जेवर, कपड़े और अन्य कीमती सामान लेकर घर छोड़ दिया। पीड़िता ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद साइबर सेल ने युवती के बैंक खातों में 52 लाख रुपये होल्ड करा दिए

🔹 धमकियों का सिलसिला जारी

मधु जैन का आरोप है कि रुपये होल्ड कराए जाने के बाद से बहू फोन और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकियां दे रही है। पुलिस ने मधु जैन की तहरीर पर बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीबीडी थाने के इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि मामले की सख्त कार्रवाई की जा रही है।

संक्षिप्त हेडलाइन विकल्प:
➡️ “दिव्यांग बेटे से शादी कर 1 करोड़ का फ्रॉड, बहू फरार और धमकियां दे रही”
➡️ “लखनऊ: शादी के झांसे में बैंक फ्रॉड, बहू ने जेवर और पैसे लेकर किया फरार”
➡️ “सास के खाते से 1 करोड़ ट्रांसफर, बहू की धमकियों से परिवार दहशत में”

Leave a Reply