जल गंगा संवर्धन अभियान को ठेंगा दिखाती पेटलावद नगर परिषद

सीएम और कलेक्टर के निर्देशों की हो रही अवहेलना, सड़कों पर बह रहा हजारों लीटर पानी

पेटलावद, 10 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश में 30 मार्च से 30 जून तक ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ चलाया जा रहा है। झाबुआ जिले में कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी रूप से क्रियान्वित हो रहा है, जहां आमजन भी जल संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखा रहे हैं।
लेकिन पेटलावद नगर परिषद इस अभियान को नज़रअंदाज़ करती हुई दिखाई दे रही है। नगर की सड़कों पर टैंकरों के माध्यम से बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है, जिससे जल संकट की आशंका और अधिक गहरा गई है।
सूख रहे जलस्रोत, फिर भी लापरवाही बरकरार
नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में ट्यूबवेल और कुएं सूखने लगे हैं। बावजूद इसके, नगर परिषद की ओर से जलसंवर्धन की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। बल्कि सीएमओ (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) की लापरवाही से नगर की गलियों और सड़कों पर प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सिर्फ “सड़कें ठंडी करने” के नाम पर बहाया जा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार जल का दुरुपयोग आगामी दिनों में नगर को जल संकट की कगार पर ला सकता है।
जनता परेशान, टैंकरों के बढ़े दाम
पेटलावद नगर में जल संकट का असर आम जनता की जेब पर भी दिखाई दे रहा है। जहां पहले पानी के टैंकर का शुल्क ₹250 था, अब वही ₹400 से ₹500 तक पहुंच गया है। इसके बावजूद लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
कलेक्टर के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां
कलेक्टर नेहा मीना ने जिले को जल अभावग्रस्त घोषित करते हुए जल संरक्षण को लेकर बार-बार अपील की है। लेकिन पेटलावद नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी इन निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। नगर के कई हिस्सों में जल संकट गंभीर होता जा रहा है, बावजूद इसके जल बचाने के बजाय उसका दुरुपयोग किया जा रहा है।
जनहित में हो ठोस कार्रवाई की आवश्यकता
नगर की जनता का कहना है कि जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण अभियान में इस तरह की लापरवाही जनहित के साथ सीधा खिलवाड़ है। जिला प्रशासन को इस विषय में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी गंभीर लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो।
अंतिम युद्ध – निलेश सोनी
एसडी न्यूज एजेंसी, पेटलावद

अगर आप चाहें तो इसी विषय पर एक जनजागरूकता पोस्टर, वीडियो स्क्रिप्ट या सोशल मीडिया के लिए जागरूकता अभियान की सामग्री भी तैयार कर सकता हूँ।


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading