Wednesday, December 17

गोरखपुर में प्राइवेट टीचर ने ऑनलाइन मंगाया जहर, इंटर छात्र की छेड़खानी से तंग आकर की खुदकुशी

गोरखपुर/प्रमोद पाल: यूपी के गोरखपुर से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। बांसगांव थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय प्राइवेट स्कूल टीचर ने ऑनलाइन जहर मंगाकर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई।

This slideshow requires JavaScript.

छात्र की लगातार परेशानियों से तंग थी टीचर
युवती के घरवालों के अनुसार, पतरैठा गांव का रहने वाला 17 वर्षीय इंटर छात्र अक्सर रास्ते में आते-जाते टीचर को परेशान करता था। कई बार मना करने के बावजूद छात्र की हरकतें कम नहीं हुईं। इसी कारण 13 दिसंबर को टीचर ने ऑनलाइन सल्फास मंगाकर सेवन कर लिया

परिजन अस्पताल ले गए, हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती
रात में तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए। हालत में सुधार न होने पर शाहपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मंगलवार को युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गांव प्रधान और परिजनों पर धमकी देने का आरोप
परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी छात्र के परिजन और पतरैठा गांव के प्रधान रामकवल यादव मेडिकल कॉलेज में उन्हें धमकी देने आए थे। युवती को इस बात की जानकारी मिली, जिससे वह सदमे में आ गई और अपनी जान दे बैठी।

एसएसपी का बयान
एसएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी छात्र, उसके परिजन और ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। युवती की मौत के बाद मामले में एक और धारा जोड़ी गई है। जांच जारी है और आरोप सिद्ध होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply