Wednesday, December 17

राहुल गांधी का केस अब रायबरेली नहीं, लखनऊ की विशेष अदालत में चलेगा

लखनऊ/आलोक भदौरिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली की एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहे मामले की सुनवाई अब लखनऊ की विशेष अदालत में होगी। बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ट्रांसफर अर्जी पर सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया।

This slideshow requires JavaScript.

जस्टिस बृजराज सिंह की सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद यह निर्णय दिया कि इस मामले की सुनवाई रायबरेली से लखनऊ ट्रांसफर की जाए।

भाजपा कार्यकर्ता की याचिका पर सुनवाई
यह मामला भाजपा कार्यकर्ता एस. विग्नेश शिशिर द्वारा दायर याचिका से जुड़ा है। याचिका में राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता को लेकर सवाल उठाए गए थे। शिशिर ने हाईकोर्ट में अपील की कि रायबरेली में सुनवाई के दौरान उनकी जान को खतरा है और वहां निष्पक्ष सुनवाई भी संभव नहीं है।

कोर्ट ने याचिका स्वीकार की
सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली और मामला अब लखनऊ की विशेष अदालत में चलेगा। इससे पहले यह केस रायबरेली की विशेष कोर्ट में लंबित था। कोर्ट ने ट्रांसफर की अनुमति देते हुए कहा कि अब लखनऊ में निष्पक्ष और सुरक्षित सुनवाई सुनिश्चित होगी।

फैसले का असर
इस ट्रांसफर के बाद राहुल गांधी से जुड़े इस विवादित मामले की सुनवाई अब राजधानी लखनऊ में होगी, जहां सुरक्षा और निष्पक्षता के मद्देनजर सभी इंतजाम किए जाएंगे।

Leave a Reply