
पटना। राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले निजी अस्पताल में दिनदहाड़े हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या ने पूरे बिहार को दहला दिया था। अब इस सनसनीखेज हत्याकांड का मास्टरमाइंड ओंकार सिंह उर्फ शेरू सिंह पुलिस रिमांड पर पटना लाया जा चुका है। पुलिस को उम्मीद है कि शेरू सिंह से पूछताछ में पारस अस्पताल शूटआउट से जुड़े कई चौंकाने वाले राज सामने आएंगे।
17 जुलाई 2025: जब अस्पताल बना रणक्षेत्र
17 जुलाई 2025 की सुबह पटना के पारस अस्पताल में सब कुछ सामान्य लग रहा था। सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा पुलिस कस्टडी में इलाजरत था। तभी सफेद प्रिंटेड शर्ट पहने एक युवक अपने चार साथियों के साथ अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ। सभी के सिर पर कैप थी, जिससे पहचान छिपाई जा सके।
बिना किसी हिचक के ये लोग सीधे उस मंजिल पर पहुंचे, जहां चंदन मिश्रा भर्ती था। साफ था कि उन्हें पहले से पूरी जानकारी थी कि चंदन किस कमरे में है।
कमरे में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग
कमरे के बाहर पहुंचते ही आगे चल रहे शख्स ने पिस्टल निकालकर कॉक कर ली। उसके साथ मौजूद बाकी अपराधियों ने भी हथियार तैयार कर लिए। दरवाजा खुलते ही सभी ने अंधाधुंध फायरिंग कर चंदन मिश्रा को वहीं ढेर कर दिया। अस्पताल के भीतर गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई।
हत्या के बाद बेखौफ फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर उसी बेखौफ अंदाज में बाहर निकले और अस्पताल से फरार हो गए। चंद मिनटों में यह खबर पूरे पटना में आग की तरह फैल गई। आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन भी सकते में आ गया।
जिगरी दोस्त से जानी दुश्मन तक
जांच में सामने आया कि इस हत्या के पीछे चंदन मिश्रा का कभी करीबी रहा शेरू सिंह ही मास्टरमाइंड था। बंगाल की जेल में बंद रहते हुए शेरू सिंह ने अपने गैंग के जरिए हत्या की सुपारी दी। मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह था, जिसने चार अन्य अपराधियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी से खुली परतें
पटना पुलिस ने अस्पताल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक-एक कर सभी आरोपियों की पहचान की गई। हत्या में शामिल अपराधियों में तौसीफ रजा उर्फ बादशाह, आकिब मालिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह के नाम सामने आए।
कोलकाता से दबोचा गया बादशाह
वारदात के महज तीन दिन के भीतर, 19-20 जुलाई की रात पटना STF और कोलकाता STF की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को कोलकाता के आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने शेरू सिंह की भूमिका उजागर कर दी।
अब शेरू सिंह से उगलवाए जाएंगे राज
अब पुलिस ने ओंकार सिंह उर्फ शेरू सिंह को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से रिमांड पर पटना ला लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेरू से पूछताछ में हत्या की साजिश, सुपारी की रकम, नेटवर्क और जेल के अंदर से ऑपरेशन चलाने के तरीकों का खुलासा होगा।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस हत्याकांड ने पुलिस कस्टडी में इलाज कर रहे अपराधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैसे हथियारबंद अपराधी अस्पताल के भीतर तक पहुंचे और फरार हो गए—यह अब भी जांच का बड़ा मुद्दा बना हुआ है।